Eoin Morgan praises IPL, Says- England Team have massively benefitted from it| वनइंडिया हिंदी

2021-03-12 20



England’s limited-overs skipper Eoin Morgan on Thursday said English cricketers’ tryst with the IPL has “massively benefitted” his team and the “priceless” experience could hold it in good stead in the upcoming T20 World Cup.

आईपीएल सीजन 14 को शुरू होने में अभी कुछ वक्त है, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोर्गन ने कहा है कि आईपीएल में खेलने से इंग्लैंड टीम को काफी फायदा हुआ है और इससे प्लेयर्स के खेल में काफी सुधार आया। दरअसल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही। टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम इस समय नंबर 1 टीम है और मॉर्गन उसके कप्तान। मॉर्गन के मुताबिक इंग्लैंड की टीम की मज़बूती के पीछे इंडियन प्रीमियर लीग का बहुत बड़ा हाथ है। साथ ही साथ मॉर्गन ने ये भी कहा की उन्हें उम्मीद है की आगे भी उनकी टीम आईपीएल की वजह से और मज़बूत होगी।

#EoinMorgan #IPL #IndvsEng